Delhi Fog Flight Status : सोमवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली कोहरे की ऐसी सफेद चादर में लिपटी कि रफ्तार पूरी तरह थम गई। 15 दिसंबर को घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि रनवे पर विमानों का पहिया जाम हो गया, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
सोमवार सुबह जैसे ही लोगों की नींद खुली, दिल्ली घने कोहरे की चपेट में थी। हालात ऐसे थे कि सड़क पर कुछ मीटर आगे देख पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसका सीधा और सबसे बुरा असर हवाई सफर पर पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 40 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं, जिनमें एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई बड़ी एयरलाइंस शामिल हैं।
इंडिगो और एयर इंडिया का बुरा हाल
कोहरे की मार सबसे ज्यादा इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) पर पड़ी है। इंडिगो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, देश भर से उसकी 115 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। वहीं, एयर इंडिया (Air India) की भी 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि खराब विजिबिलिटी के कारण सभी एयरलाइंस का ऑपरेशन प्रभावित हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लेना पड़ा ताकि दिनभर बाकी उड़ानें सुरक्षित तरीके से संचालित की जा सकें।
यात्रियों के लिए जरूरी एडवाइजरी
इस अफरा-तफरी के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने बताया कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी बेहद कम है, जिसका असर फ्लाइट्स की टाइमिंग पर पड़ा है। जिन यात्रियों की फ्लाइट प्रभावित हुई है, उन्हें WhatsApp और ईमेल के जरिए पहले ही जानकारी भेजी जा रही है। यात्री अपनी टिकट री-बुक कर सकते हैं या रिफंड का विकल्प चुन सकते हैं। रद्द हुई उड़ानों की लिस्ट एयरलाइन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है।
स्पाइसजेट और एयरपोर्ट प्रशासन की अपील
सिर्फ इंडिगो ही नहीं, स्पाइसजेट (SpiceJet) ने भी कोहरे के चलते उड़ानों पर असर पड़ने की बात कही है और यात्रियों को लगातार स्टेटस चेक करते रहने की सलाह दी है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने भी यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क जरूर करें, क्योंकि कोहरे के कारण देरी होना तय है।
ऑरेंज अलर्ट और ठंड का प्रकोप
कोहरे का असर सिर्फ आसमान ही नहीं, बल्कि जमीन पर भी दिखाई दिया। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं और सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आया। मौसम विभाग ने कोहरे की गंभीरता को देखते हुए Orange Alert जारी किया है। दिल्ली का तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसने ठिठुरन और बढ़ा दी है। फिलहाल मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
15 दिसंबर की सुबह दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात ठप।
-
इंडिगो की 115+ और एयर इंडिया की 20+ फ्लाइट्स कैंसिल।
-
मौसम विभाग ने दिल्ली में कोहरे को लेकर Orange Alert जारी किया।
-
यात्रियों को टिकट री-बुक या रिफंड लेने की सुविधा दी गई है।






