चंडीगढ़ , 13 मार्च (The News Air) (Haryana Trust Vote)। हरियाणा में अचानक उठे सियासी भूचाल में बुधवार का दिन अहम होने जा रहा है। हरियाणा में विधानसभा का एक दिन का सत्र जारी है, जहां नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बहुमत हासिल करना है।
हालांकि विधानसभा का गणित देखते हुए इस बात की आशंका नहीं है कि भाजपा को बहुमत साबित करने में कोई परेशानी होगी। यहां पढ़िए हरियाणा की राजनीति से जुड़ा हर अपडेट
फ्लोर टेस्ट से पहले जेजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर सदन की कार्यवाही से गैरहाजिर रहने को कहा है। विधानसभा में जेजेपी के 10 विधायक हैं, जिनके समर्थन से अब तक हरियाणा में सरकार चल रही थी।
फ्लोर टेस्ट से पहले खट्टर सरकार में मंंत्री रहे अनिल विज मीडिया के सामने आए और कहा कि उन्होंने हर स्थिति में पार्टी का साथ दिया है और इस बार भी वे ऐसा ही करेंगे। इससे पहले सैनी को सीएम बनाए जाने पर अनिल विज नाराज बताए जा रहे थे। देखिए वीडियो
#WATCH | On Floor test, Former Haryana Home Minister Anil Vij says, "…Situations keep changing, but in every situation, I have worked for the BJP. I will still do it even more than what I have done so far." pic.twitter.com/XKmMWlOxSv
— ANI (@ANI) March 13, 2024
विधानसभा के विशेष सत्र में आज ही नये स्पीकर का चुनाव भी किया जा सकता है। बहुमत के लिए भाजपा को 90 सदस्यीय विधानसभा में 46 विधायकों की जरूरत है।
भाजपा के पास स्वयं के 41, 7 निर्दलीय विधायकों में से 6 और एक हलोपा विधायक गोपाल कांडा का समर्थन हासिल है। इसके अलावा जजपा (जननायक जनता पार्टी) के पांच विधायकों के भी टूटकर भाजपा के पाले में आने की पूरी संभावना है।
जजपा के पांच विधायक हुए बागी, भाजपा को होगा फायदा : हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के साथ ही भाजपा की सहयोगी जजपा (JJP) में फूट पड़ गई है। मनोहर लाल द्वारा सीएम के पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद नई दिल्ली में मौजूद निवर्तमान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया, लेकिन वहां सिर्फ पांच विधायक ही पहुंचे और पांच विधायकों के भाजपा के साथ रहने की संभावना है।
पंचायत एवं विकास मंत्री रह चुके देवेंद्र बबली, गुहला विधायक ईश्वर सिह, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग और नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा राजभवन पहुंचे हुए थे। वहीं, नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम भी सार्वजनिक तौर पर सरकार को समर्थन देने का एलान कर चुके हैं।