पटियाला (The News Air) पंजाब के पटियाला में बाढ़ प्रभावित इलाकों का बुराहाल हो चुका है। पीड़ितों को न तो पीने का पानी मिल रहा है और न ही खाने को राशन। ऐसे में लोगों को मजबूरी में अपना घर छोड़कर दूसरी जगह पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
शहर के अर्बन एस्टेट फेज 1 और फेज 2, चिनार बाग, फ्रेंडज एन्क्लेव और कोहिनूर एन्क्लेव सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं। अर्बन स्टेट इलाके में घरों में 5 फीट तक पानी घुस चुका है। हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए एक संदेश भी भेजा था। जिसमें कहा गया कि प्रशासन लोगों की हर संभव मदद करेगा। ट्रैक्टर और नाव के जरिए पानी व राशन का प्रबंध करेगा। पैक्ड खाना दिया जाएगा।
DC के आदेश को नहीं पहनाया अमलीजामा
लेकिन, डीसी द्वारा जारी इस संदेश को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा बनाई टीम न पहुंचने पर पानी की कमी से अर्बन एस्टेट फेज-1 के लोग अपना घर छोड़कर जा रहे हैं।
दोपहर 12 बजे के बाद फिर बढ़ने लगा जलस्तर
पटियाला के अर्बन एस्टेट में मंगलवार सुबह 10:00 बजे से फेस एक में जलस्तर कम होना शुरू हो गया था। करीब आधा फीट पानी का स्तर गिरा, लेकिन दोपहर 12:00 बजे के बाद फिर से जल स्तर बढ़ने लगा है।