प्रयागराज, 24 जून (The News Air) प्रयागराज जिले में गंगानगर के सराय ममरेज थानाक्षेत्र में सोमवार को सोरू पेट्रोल पंप के पास सोमवार को डंपर (एक प्रकार का वाहन) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
थाने के उपनिरीक्षक सौमित्र ने बताया कि सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे सोरू पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विकास (25), सुम्मारी (60), जनता (34), दिवाना (सात) और लक्ष्मी (आठ माह) के रूप में की गई है जो जौनपुर के मीरगंज थानाक्षेत्र के चौबी खुर्द के रहने वाले थे।
सुम्मारी एवं जनता महिलाएं थीं तथा लक्ष्मी छोटी सी बच्ची थी।
सौमित्र ने बताया कि विकास मोटरसाइकिल से सुम्मारी, जनता और दो बच्चों को लेकर जा रहा था। उनके अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने की वजह से वे सभी डंपर की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उनके अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा जा रहा है तथा मृतकों के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।