‘पहले I love you कहो, फिर रिचार्ज करूंगा’, सुन लड़कियों ने की पिटाई

0

राजस्थान, 02 सितंबर, (The News Air): राजस्थान के एक कस्बे में स्कूली छात्राओं ने एक मोबाइल रिचार्ज दुकानदार की पिटाई कर दी। दुकानदार ने लड़कियों से रिचार्ज करने के बदले में ‘आई लव यू’ कहने को कहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

‘पहले I love you कहो, फिर रिचार्ज करूंगा’, इतना सुनते ही स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लड़कियों ने दुकानदार को उसकी दुकान से बाहर निकाला और पिटाई शुरू कर दी।

लड़कियों को दुकानदार पर चीखते और उसे थप्पड़ मारते देख आसपास के लोग जुट गए। दुकानदार की गुनाह जानकर लोगों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला राजस्थान के डीडवाना क्षेत्र के कुचामन कस्बे का है। सीकर रोड पर मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाने वाले शख्स ने लड़कियों से बदतमीजी की। लड़कियों ने बहादुरी दिखाई और उसे अच्छी सबक सिखाई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर बहुत सी स्कूली छात्राएं ड्रेस में मौजूद हैं। लड़कियों ने पिटाई शुरू की तो पहले दुकानदार बेशर्मों की तरह व्यवहार कर रहा था। मौके पर भीड़ बढ़ी तो उसे डर लगने लगा। वह चुपचाप लड़कियों की पिटाई सहता रहा।मामले की जानकारी मिली तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक लड़कियों ने दुकानदार को पीट-पीटकर अपना गुस्सा उतार लिया था। दुकानदार अपमानित हालत में हाथ में टूटा हुआ गिलास लिए खड़ा था। पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई या जांच नहीं हुई है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments