कोलकाता (The News Air): पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता स्थित राजभवन (Raj Bhavan) के पास आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार राजभव के पास सराफा भवन में आज सुबह भीषण आग लग गई। सराफा भवन की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगी है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची गई। आग की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
घटना स्थल का जायजा लेने के लिए बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस (Bengal Governor Dr. CV Anand Bose) अपने सरकारी आवास से बाहर आए। डलहौजी इलाके में स्थित सराफा भवन में सुबह 10 बजकर 5 मिनट भीषण आग लगी थी। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फ़िलहाल एहतियात के तौर पर इमारत को खाली करा दिया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद बंगाल के राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने कहा कि मैं अग्निशमन दल के उन जांबाजों को बधाई देता हूं जिन्होंने स्थिति का डटकर सामना किया और बहुत ही कम समय में बहुत ही पेशेवर तरीके से आग पर काबू पा लिया। हमें खुशी है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे राजभवन डिस्पेंसरी के डॉक्टरों द्वारा तत्काल चिकित्सा दी गई। अधिक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
#WATCH | Kolkata: A fire broke out on the top floor of Saraf Bhavan near Raj Bhavan, 9 fire tenders are on the spot and trying to extinguish the fire. Further details awaited. pic.twitter.com/pSFtgnPFnN
— ANI (@ANI) May 10, 2023