जालंधर (The News Air) जालंधर में बस्ती दानिशमंदा के रविदास नगर में एक फुटबाल और जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग से सब कुछ जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट से लगी और करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। फैक्ट्री में आग की सूचना मालिक पवन कुमार को उसके पड़ोसियों ने दी। पड़ोसियों ने फैक्ट्री में धुआं निकलता देखा तो तुरंत इसके बारे में पवन को बताया।
सूचना मिलते ही पवन अपनी अंगुराल ट्रेडिंग फैक्ट्री में पहुंचे तो देखा कि आग में सारा सामान धू-धू कर जल रहा था। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी जब खाली हो गई आग काबू में नहीं आई तो दूसरी गाड़ी मंगवाई गई। इसके बाद जाकर आग पर काबू पाया जा सका। पवन ने कहा कि आग में तैयार माल और माल तैयार करने के लिए रखा कच्चा माल सब जलकर राख हो गया है।

आग के बारे में बताते फैक्ट्री मालिक पवन
पड़ोसी न बताते तो पता न चलता
अंगुराल ट्रेडिंग फैक्ट्री के मालिक पवन कुमार ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों का फोन आया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में से धुआं निकल रहा है अंदर आग लगी हुई है। इसके बाद वह फैक्ट्री में पहुंचे। आग आकर देखा तो सब कुछ जल चुका था। उन्होंने कहा कि 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान है। उन्होंने कहा कि उनकी फैक्ट्री में शू मैटीरियल और फुटबाल बनाते हैं।
उनसे यह पूछने पर कि क्या पीछे से फैक्ट्री में लेबर इत्यादि कोई नहीं था? इस पुर पवन ने कहा कि वह फैक्ट्री में काम अकेले ही करते हैं। बस्तियों में काम घरों में होता है और वह काम बाहर आउट सोर्स कर देते हैं। जब फैक्ट्री में आग लगी तो वह घर पर थे।






