अमृतसर (The News Air): पंजाब के अमृतसर स्थित कंपनी गार्डर के अंदर बने चिल्ड्रन पार्क में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख बाग में सैर कर रहे लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने चंद मिनटों में पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन कैंटीन में रखा लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और खाने का सामान जलकर राख हो गया। फायर कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।
जानकारी के अनुसार, चिड़िया घर की तरफ बनी कैंटीन से सुबह 5.30 बजे के करीब लोगों ने कंटीन से आग की लपटें उठती देखीं। कैंटीन के अंदर लकड़ी का फर्नीचर, इलेक्ट्रिक कैंडियां, फ्रिज, ओवन, मिक्सर व खाने-पीने का सामान रखा हुआ था। जिसके चलते आग तेजी से फैली और चंद मिनटों में ही सारा सामान जलकर राख हो गया। जगह खुली होने के बावजूद आग पर काबू पाने में समय लगा।
अमृतसर में जली कैंटीन को देखते स्थानीय लोग।
शॉट सर्किट से लगी आग
आग पर काबू पाने वाले फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉट सर्किट है। 9 बजे के करीब इंस्पेक्शन टीम भी पहुंची, जो जल्द अपनी रिपोर्ट दाखिल कर देगी। दरअसल, अंदर रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कैंडी व फ्रिज आदि सामान रखे होने के कारण चल रहे थे। अनुमान है कि इन्हीं से कहीं शॉट सर्किट हुआ और आग लगी।