मोगा (The News Air)पंजाब के मोगा में फोकल पॉइंट स्थित पुराने टायरों के गोदाम में अचानक शॉट सर्किट से आग भड़क गई। पुलिस चौकी पास होने के चलते पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया, लेकिन इससे पहले गोदाम में पुराने टायर जलकर राख हो गए।
शैंकी छाबड़ा ने बताया कि उसका फोकल पॉइंट स्थित पुलिस चौकी के निकट पुराने ट्रकों के टायरों का गोदाम है। सोमवार रात को लगभग 10:00 बजे अचानक शॉट सर्किट से पुराने टायरों में आग लग गई। कुछ देर बाद पूरे गोदाम में आग भड़क गई।
मोगा में पुराने टायर गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आग की लपटें ऊपर उठने लगी तो पुलिस चौकी व आसपास के लोगों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड व उसे फोन पर सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से पुराने टायर जल गए।