चंडीगढ़ (The News Air) चंडीगढ़ जिला अदालत के वकील अमर सिंह चहल और दिलशेर सिंह जंडियाला पर दर्ज FIR के विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने एक बार फिर हड़ताल शुरू कर रही है। बार के प्रेसिडेंट शंकर गुप्ता ने कहा है कि बार के मेंबर्स विरोध स्वरुप सोमवार को सुबह एक कार रैली निकालेंगे जो सेक्टर 9 पुलिस हेडक्वार्टर तक जाएगी।
वहीं दूसरी ओर बार गुरुवार और शुक्रवार और सोमवार को हड़ताल पर रहेगी और शांतिमय ढंग से प्रदर्शन करेगी। इससे पहले भी बार कामकाज ठप रख चुकी है।
बता दें कि चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बीते 8 फरवरी को बंदी सिखों की रिहाई की मांग वाला प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसमें चंडीगढ़ पुलिस के कई जवानों पर तलवारों, गंडासियों और डंडों से हमला किया गया था। इसी मामले में सेक्टर 36 थाना पुलिस ने एडवोकेट चहल और जंडियाला समेत लगभग आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया था।
‘टाइपोग्राफिकल एरर’ बताया था पहले
बार के प्रेसिडेंट गुप्ता ने कहा कि शुरुआत में चंडीगढ़ पुलिस ने कहा था कि एडवोकेट चहल का नाम ‘टाइपोग्राफिकल एरर’ के चलते पड़ गया था। इसे हटा दिए जाने की बात कही गई थी। हालांकि अब पुलिस अपनी बात से मुकर गई है। बार इस मुद्दे पर चंडीगढ़ पुलिस की SSP मनीषा चौधरी से भी मिल चुकी है। बार का कहना है कि जिस समय यह हिंसा हुई तब चहल और जंडियाला पंजाब के कैबिनेट मंत्री समेत पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग में थे।
इनके खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें जगतार सिंह हवारा का पिता गुरचरण सिंह, बलविंदर सिंह, अमर सिंह चहल, दिलशेर सिंह जंडियाला, जसविंदर सिंह राजपुरा, रुपिंदरजीत सिंह व अन्य हैं। सेक्टर 34 थाना SHO दविंदर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है।
इन धाराओं में केस दर्ज है
बता दें कि सेक्टर 36 थाना पुलिस ने घटना को लेकर दंगा करने, हथियारों समेत दंगे करने, गैरकानूनी रूप से जुटने, सरकारी कर्मी की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, सरकारी आदेशों की उल्लंघन करने, सरकारी कर्मी को ड्यूटी के दौरान जानबूझकर चोटिल करने, चोट पहुंचाने, हत्या के प्रयास, डकैती, रॉबरी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया हुआ है।कई जवानों पर हमला हुआ था
मुंह ढंक कर आए थे कई हमलावर
इस हिंसक वारदात में चंडीगढ़ पुलिस के कई जवान घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी वाहनों को तोड़ दिया था। कई हमलावर चेहरा छुपा कर हमला कर रहे थे। कई घोड़ों और ट्रैक्टर पर आकर हमला करने पहुंचे थे। पुलिस के दर्जन भर के लगभग बैरिकेड्स और गाड़ियों में से एम्युनिशन और बाकी सामान लूट लिया गया था। हमलावरों के पास तलवारें, गंडासी, डंडे और अन्य हथियार थे।
लूट लिया था सरकारी सामान
FIR के मुताबिक हमलावर चंडीगढ़ पुलिस के 20 बैरिकेड्स लूट कर ले गए। इसके अलावा वज्र गाड़ी से टियर गैस हैंड गन और एम्युनिशन भी लूट लिए। रैपिड एक्शन फोर्स की गाड़ी व अन्य गाड़ियों से भी काफी सामान लूट ले गए। पुलिस का कहना है कि यह हमला सोची समझी साजिश के तहत किया गया। ऑपरेशन सेल इस मामले की जांच कर रही है। 30 से ज्यादा आरोपियों की फोटो जारी हो चुकी है और उन पर इनाम भी रखा गया है मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।