नई दिल्ली, 10 अप्रैल (The News Air) दिल्ली सरकार के दो बड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा कोर्ट ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. इन दोनों अधिकारियों के नाम हैं- दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार और विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री राजशेखर. उत्तराखंड की अल्मोड़ा कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
दोनों अधिकारियों पर क्या हैं आरोप?
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार और विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री राजशेखर पर एक एनजीओ के दफ्तर से सबूत नष्ट कराने का गंभीर आरोप लगाया गया है. एफआईआर में दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने उस एनजीओ से उन सबूतों को नष्ट करवाया है जिसके आधार पर एनजीओ इन दोनों अधिकारियों के भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत लगातार कर रहा था.
किन धाराओं के तहत मामला दर्ज?
उत्तराखंड की अल्मोड़ा कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार के इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ ना केवल एसटी/एससी का मामला दर्ज किया गया है बल्कि 392, 447, 120b, 504, 506 की धाराओं में भी एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में इन दोनों अधिकारियों पर धमकी देने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है.