फिरोजपुर (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर में गेहूं फसल के मंडियों में पहुंचने से पहले जुए के अड्डे भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस द्वारा 2 अलग-अलग अनाज मंडियों से 2 जुए के अड्डों पर छापामारी कर 2 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से नगदी, रजिस्टर, मोबाइल आदि बरामद किया है।
पहले मामले में थाना कुलगढ़ी के इंस्पेक्टर सोने ने बताया कि वह नियमित गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दाना मंडी कुलगढ़ी में एक जुए का अड्डा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी समेत छापामारी की गई तो वहां से राकेश निवासी फिरोजपुर छावनी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस को 3400 रुपए, 2 रजिस्ट्रर, 2 पेन व 2 मोबाइल बरामद हुए।
दूसरा आरोपी तलवंडी भाई मंडी से गिरफ्तार
दूसरे मामले में थाना तलवंडी के ASI बलजीत सिंह ने बताया कि अनाज मंडी तलवंडी भाई से सूचना के आधार पर विक्रम बजाज निवासी तलवंडी भाई को जुए के 235 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
जुआ के अड्डों पर अंकुश लगाने की मांग
अनाज मंडी में गेहूं की फसल की आवक शुरू होने के साथ ही जुआ के अड्डों के शुरू होने पर लोगों ने चिंता जताई है, क्योंकि मंडी में दिन भर काम करके जो मजदूर कमाई करेंगे वह पैसे जुए के अड्डे चलाने वाले लोग हड़प लेते हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन से लोगों ने जुए के अड्डों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।






