जालंधर (The News Air) जालंधर शहर में चोरों लुटेरों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। इनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब इन्होंने बड़े-बड़े शोरूम को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला जालंधर के मक्कड़ मोटर्स शोरूम में सामने आया है। यहां पर लुटेरों ने पहले शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड्स को मारापीटा उन्हें बंधक बनाया उसके बाद लूटपाट की।
हैरानी की बात तो यह है कि जिस जगह पर यह लूटपाट की घटना घटित हुई है वह स्थान पुलिस चौकी से मात्र 100-150 मीटर की दूरी पर है। लेकिन लुटेरों में खाकी का भी कोई खौफ नहीं है। शोरुम के प्रबंधकों ने बताया कि 5 लुटेरों ने सुबह 4 बजे के करीब पांच बजे लूट की वारदात की और 8 लाख रुपए लूट कर ले गए। लुटेरे जाते वक्त एक लैपटॉप, सीसीटीवी डीवीआर, एक फोन भी साथ ले गए।

लुटेरों ने सेफ तोड़ने की कोशिश की लेकिन टूटी नहीं।
लुटेरों से नहीं टूटी सेफ
एसीपी हर्ष प्रीत सिंह ने कहा कि कंट्रोल रूम से जानकारी में मिली जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे हैं। स्टॉफ के सदस्यों ने बताया लुटेरों ने सेफ को तोड़ने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह सेफ तो तोड़ नहीं पाए।
इसके बाद बाहर पड़े करीब 8 लाख रूपये, एक लैपटॉप और DVR लेकर वह लोग फरार हो गए। एसीपी ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड अभी घबराए हुए हैं। उनसे अभी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है और जल्दी हम उन लुटेरों को पकड़ लेंगे।






