महाराष्ट्र, 8 मार्च (The News Air) बर्ड फ्लू का खतरा एक बार फिर से मंडरा रहा है, ताजा मामले नागपुर से आ रहे हैं, यहां भारी तादाद में मुर्गियों की मौत हो रही है, जिसके बाद सावधानी बरतने पर जोर दिया जा रहा है ताकि ये बीमारी इंसानों में न फैल सके. नागपुर शहर का पशु कल्याण विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और यहां बर्ड फ्लू फैलने की घोषणा कर दी गई है.
नागपुर में हुई बर्ड फ्लू की शुरुआत : ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक महाराष्ट्र के नागपुर के एक पोल्ट्री फॉर्म में भारी तादाद में मुर्गियों में संक्रमण फैलने के बाद मौत की पुष्टि की गई है. इसके बाद अधिकारियों से सतर्कता बरतते हुए इसकी जांच के नमूने पुणे के एक प्रयोगशाला में भेजे, जिसके बाद इन नमूनों को परीक्षण के लिए भोपाल की एक बड़ी प्रयोगशाला में टेस्टिंग के लिए भेजा है, ताकि पता चल सके कि इतनी तादाद में मुर्गियों की मौत के पीछे क्या वजह है.
बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि : जांच के बाद आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि सभी मरने वाली मुर्गियां बर्ड फ्लू यानी की एवियन इंफ्लूएंजा वायरस से संक्रमित थी. जिसके बाद पूरे पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया है. साथ ही दस किलोमीटर तक के क्षेत्र की निगरानी की जा रही है ताकि अन्य केस न निकलें.
8 हजार से ज्यादा मुर्गियां मारी : एहतियात के तौर पर संक्रमित पाए गए पोल्ट्री फार्म में मौजूद 8 हजार मुर्गियों को मारा गया है ताकि ये संक्रमण ज्यादा न बढ़े. इसके साथ ही फार्म में मौजूद 16 हजार से ज्यादा अंडों को भी नष्ट किया गया है ताकि संक्रमित अंडे बाजार में न पहुंचे. इस तरह बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की गई है.
बर्ड फ्लू से इंसानों को कैसे खतरा, एक्सपर्ट की राय : राजस्थान के पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉ. एन आर रावत बताते हैं कि बर्ड फ्लू का खतरा इंसानों में भी रहता है, हालांकि इसके संक्रमण के इंसानों में केस बहुत ही कम आते हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति इससे संक्रमित होता है तो उसकी स्थिति बिगड़ सकती है. ऐसे में जिन इलाकों में बर्ड फ्लू फैला है, वहां इंसानों को संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से बचना चाहिए.
फिलहाल काबू में है स्थिति : नागपुर प्रशासन का कहना है कि हालांकि काफी बड़े स्तर पर बर्ड फ्लू फैला है, लेकिन समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया है और नागरिकों को इससे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. लेकिन जरूरी एहतिहात बरतें, थोड़े समय के लिए चिकन और अंडों से दूरी बनाएं.