नोएडा, 22 दिसंबर (The News Air) नोएडा की सड़कों पर कई दिनों से किसानों का संग्राम जारी है। नोएडा प्राधिकरण के बाहर 12वें दिन और एनटीपीसी सेक्टर 24 के बाहर पांचवें दिन किसानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा किसानों की समस्या का समाधान करो नहीं तो अब ठीक नहीं होगा। एनटीपीसी पर धरना दे रही महिलाओं की तबीयत आज भी खराब हुई। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों का एक दल धरना स्थल पर भेज दिया गया है। वहीं बुजुर्ग महिलाओं की जांच और दवाइयां दी जा रही है।
शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत होगी। इस महापंचायत में नोएडा और एनटीपीसी से प्रभावित 105 गांवों के किसान शामिल होंगे। इसमें नोएडा के 81 गांव और दादरी एनटीपीसी से 24 गांव प्रभावित हैं।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि अगर एनटीपीसी किसानों की समस्या समाधान नहीं करता तो तालाबंदी की जाएगी। किसी भी कर्मचारी को कंपनी के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण दोनों ही स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
एनटीपीसी दादरी से प्रभावित महिला किसान ने बताया कि उनकी कई बीघा जमीन एनटीपीसी में जा चुकी है। उनके पास बस एक मकान है। जमीन के नाम पर कुछ नहीं है। बच्चों को रोजगार नहीं मिला। वो यहां से तब तक नहीं जाएंगे, जब तक उनको हक नहीं मिलता। जन प्रतिनिधि भी उनकी नहीं सुन रहे। वोट मांगने के समय सब आते है और आश्वासन देकर जाते है। उसके बाद कोई भी समस्या पूछने तक नहीं आया।