अबाेहर (The News Air) पंजाब के अबोहर उपमंडल के किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन खोसा के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह खोसा अबोहर मार्किट कमेटी के किसान भवन में पहुंचे। उनके साथ सीनियर उपप्रधान फतेह सिंह, प्रेस सचिव मंगल सिंह संधू, उपप्रधान जसवीर सिंह झमका, जिला प्रधान कक्का सिंह ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुना।
नहर की नहीं हुई सफाई
किसानों ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से नहरी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरहिंद फीडर के तहत हरिके हेड से लेकर सोथा हेड तक नहर की सफाई नहीं होने से यहां नहरी पानी पूरी मात्रा में नहीं पहुंचता है। नहरों की सफाई करने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को मांग पत्र दिया गया और धरना प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन उनकी मांग पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
नहर बंदी पर नहीं हुई सुनवाई
इसके अतिरिक्त किसानों ने नहर बंदी दिसंबर माह में करने की मांग की थी, क्योंकि तब किसानों को नहरी पानी की अधिक आवश्यकता नहीं होती, लेकिन विभाग ने उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दिया और फरवरी में नहर बंदी कर दी। इससे उनके बागों व कनक की फसल को पानी नहीं मिल रहा है। पिछली बार भी एडवांस गर्मी पड़ने व नहरी पानी नहीं मिलने की वजह से हजारों एकड़ गेहूं और किन्नू के बागों को बहुत नुकसान हुआ।
भाकियू प्रधान को अपनी समस्याएं बताने पहुंचे किसान।
नहरी अधिकारी के तबादले की मांग
किसानों ने नहरी विभाग के जिला अधिकारी मेंहदीरत्ता को बदलने की भी मांग की। किसानों ने करोड़ों की लागत से बनाई गई पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा किन्नू खरीद करने की मांग की, ताकि किसानों का किन्नु उचित दाम पर बिक सके। सीड फार्म में सरकारी जमीन पर काश्तकारों को प्रस्तावित बाइपास के लिए भूमि अधिग्रहण करने की एवज में उचित मुआवजा देने दिलवाने की भी मांग रखी।
दुकानदारों पर नहीं हुई कार्रवाई
किसानों ने बताया कि इस बार नरमे के नकली बीज और स्प्रे की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो गई, लेकिन कृषि विभाग ने नकली बीज और स्प्रे बेचने वालो दुकानदारों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की। अबोहर प्रशासन की लापरवाही की वजह से 2020 में वर्षा से खराब हुई फसलों का मुआवजा मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद उनको आज तक नहीं मिला।
कृषि मंत्री के सामने रखेंगे समस्या
किसानों ने किन्नु, कनक, नरमें की खराब हुई फसलों का मुआवजा जल्दी देने की भी मांग की। प्रदेश प्रधान सुखजिंदर सिंह खोसा ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल सहित सिंचाई विभाग के सचिव कृष्ण कुमार से मीटिंग की जाएगी और पानी का मसला हल करवाएंगे। अगर मुआवजा जल्दी नहीं दिया तो भारतीय किसान यूनियन खोसा के हजारों सदस्य फाजिल्का डी सी दफ्तर के आगे अनिश्चितकाल के लिए धरना लगायेगे। इस अवसर पर दर्जनों किसानों ने जत्थे बंदी की सदस्यता ग्रहण की।