नई दिल्ली, 03 जनवरी (The News Air): देश के उत्तरी इलाकों में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी ने तापमान को माइनस में पहुंचा दिया है। राज्य के ताबो (Tabo) में पारा -14.7°C तक गिर गया, जबकि समदो में -9.3°C और कुकुमसैरी में -6.9°C तापमान दर्ज किया गया।
कोहरे से ठप हवाई और रेल यातायात : उत्तर भारत के 14 राज्यों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी के चलते एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन रुक गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई, जिससे कई एयरलाइंस जैसे इंडिगो (Indigo), स्पाइसजेट (SpiceJet), और एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।
उत्तर प्रदेश में भी स्थिति गंभीर रही। आगरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें 7 घंटे तक लेट हुईं, और बुलंदशहर में विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर रही। कोहरे और सर्दी के चलते नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गईं, जबकि पटना में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
जम्मू-कश्मीर और अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला और अनंतनाग जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी ने जनजीवन प्रभावित किया है। श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, और पहलगाम जैसे इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 4-6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में और बर्फबारी का अनुमान लगाया है।
तेज सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें : मध्य प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर तक कम हो गई। बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन ठहर-सा गया है। स्कूलों, परिवहन, और यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है।