सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। रिलायंस, टाइटन, TCS और M&M के दम पर निफ्टी करीब 19500 के पास कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। वहीं मिडकैप फ्लैट कारोबार कर रहा है। वहीं जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग की ओर कदम बढ़े । NCLT से डीमर्जर स्कीम को मंजूरी मिली । वहीं आज से जियो भारत फोन की बिक्री शुरू हो रही है। 999 रुपये में मल्टी मीडिया फोन मिलेगा। इस बीच पहली तिमाही के अच्छे अपडेट से टाइटन में रौनक देखने को मिल रहा है। वहीं टाइटन शेयर 3% से ज्यादा के उछाल के साथ नए शिखर पर पहुंचा है। सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ रही। कल्याण ज्वेलर्स भी 6% से ज्यादा उछला देखने को मिला। ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते है एक नजर।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Intellect Design Arena– प्रकाश गाबा ने Intellect Design Arena में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 614 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 640 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
manasjaiswal.com के मानस जयसवाल की पसंद
Tata Power– मानस जयसवाल ने Tata Power में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 226 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 235 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
राजेश सातपुते की पसंद
Birlasoft (Fut)- राजेश सातपुते ने Birlasoft में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 346 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 370 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
आशीष बहेती की पसंद
Pidilite Industries– आशीष बहेती ने Pidilite Industries में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2625 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
प्रशांत सावंत की पसंद
Can Fin Homes– प्रशांत सावंत ने Can Fin Homes में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 810 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।





