बीजेपी-सपा के नाटक से सभी सजग रहें…

0

 उत्तर प्रदेश, 09 सितंबर,(The News Air): उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक लाख के इनामी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत गरमा गई है. इस एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए, जिस पर पलटवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस बीच सोमवार को बहुजन समाज प्रमुख मायावती ने बीजेपी और सपा दोनों पर हमला बोला है और दोनों ही पार्टियों को चोर-चोर मौसेरा भाई करार दिया है.

मायावती ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘यूपी के सुल्तानपुर जिले में एनकाउंटर की घटना के बाद से बीजेपी और सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं. बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था. दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों को सपा के गुंडे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में वास्तव में ‘कानून द्वारा कानून का राज’ बसपा के शासन में ही रहा है. जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया. कोई फर्जी एनकाउंटर भी नहीं हुआ. मायावती ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी और सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें.

अखिलेश ने लगाए ये आरोप

वहीं, अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले मुख्य आरोपी से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया. अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई और जात देखकर जान ली गई. सपा प्रमुख के आरोप पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर में जब कोई डकैत मारा जा रहा है तो समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है.

डेढ़ करोड़ की डकैती सीसीटीवी में हुई कैद

दरअसल, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 5 सितंबर को मंगेश यादव को एनकाउंटर मार गिराया. उसके ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. मंगेश यादव के ऊपर आरोप था कि उसने मेजरगंज इलाके में भरत जी सोनी ज्वैलर्स के यहां डकैती डाली, जिसमें उसके साथ चार और लोग शामिल थे. ये डकैती 28 अगस्त को डाली गई थी, जिसमें डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी लूट ली थी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया और तीन अन्य डकैतों के पैर में गोली लगी.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments