चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब में लगातार भारी बरसात के चलते लोगों को अन्य समस्याओं समेत स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ा रहा है। पंजाब सरकार जन-सुविधाओं के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी दिशा राज्य सरकार द्वारा पटियाला के नए बस स्टैंड पर एक अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया है।
पटियाला के नए बस स्टैंड पर बनाए गए अस्थायी अस्पताल में मौजूद सर्जन व मेडिकल स्टाफ
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह अस्थायी अस्पताल प्रदेश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के बीचों-बीच स्थित है। उन्होंने यहां एक डॉक्टर समेत दो हाउस सर्जन और फार्मेसी अफसर समेत अन्य कर्मचारियों बारे जानकारी दी, जो चौबीस घंटे सेवा प्रदान करेंगे। अस्पताल में OPD भी तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से जब कभी कोई नया मरीज आता है और उसे डिहाइड्रेशन हो तो उसके ईलाज के लिए सभी आवश्यक उपकरण सेट-अप कर लिए गए हैं। मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सभी सिविल सर्जन से कहा कि उनके अधीन जितने भी प्रभावित क्षेत्र हैं, वहां चौबीस घंटे इमरजेंसी सर्विस देनी होगी।
IMA पटियाला से ली मदद
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पटियाला से भी मदद ली है। IMA ने लगातार मेडिकल टीम समेत चार एम्बुलेंस भी दी हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर राज्य के दस अस्पतालों ने इंडोर मरीजों के ईलाज का भरोसा दिया है। बैक-अप के लिए माता कौशल्या अस्पताल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बेड का बंदोबस्त किया गया है।
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सभी सिविल सर्जन और SMO से कहा कि वह चौबीस घंटे एक मेडिकल इमरजेंसी समेत सिविल अस्पताल से संपर्क रखें, क्योंकि आगामी दिनों में IMA की मदद से स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर रहेगा।
CM भगवंत मान द्वारा किया गया ट्वीट।
मंत्री-विधायक सभी तैयारियों में जुटे
CM भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के बाद सभी मंत्री, विधायक, DC और SSP अपने-अपने विभाग और अधिकार क्षेत्र में जन-सुविधाएं बढ़ाने को प्रयासरत हैं। बाढ़ग्रस्त परिवारों की मदद समेत लोगों के जान-माल के नुकसान व आवश्यक दवाओं के बंदोबस्त के लिए काम किया जा रहा है। सभी मंत्री अपने-अपने स्तर पर पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के प्रयास में जुटे हैं। CM भगवंत मान स्वयं भी अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।