Air India Bomb Threat Emergency Landing : अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार को हुए बड़े विमान हादसे के अगले ही दिन एयर इंडिया (Air India) की एक और फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। यह फ्लाइट थाईलैंड (Thailand) के फुकेत (Phuket) से दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान भर रही थी, जिसमें कुल 156 यात्री सवार थे। उड़ान के दौरान विमान को बम की धमकी मिली, जिसके बाद तत्काल निर्णय लेते हुए प्लेन को वापस फुकेत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई।
एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन जैसे ही विमान अंडमान सागर (Andaman Sea) के ऊपर पहुंचा, क्रू मेंबर्स को बम की धमकी मिलने की सूचना दी गई। खतरे को भांपते हुए पायलट ने तुरंत सुरक्षा प्रक्रिया अपनाई और विमान को वापस फुकेत एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
बम की धमकी निकली झूठी, लेकिन डर बना रहा
हालांकि तलाशी के दौरान विमान में किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान और यात्रियों की गहन जांच की। फिलहाल धमकी की जांच की जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) या एयरपोर्ट्स को बम की धमकी मिली हो।
पिछले साल से जारी हैं धमकियां
साल 2023 में भारतीय हवाई अड्डों और एयरलाइंस को बम की झूठी धमकियों की बाढ़ सी आ गई थी। सिर्फ पहले 10 महीनों में करीब 1000 से अधिक कॉल्स और मैसेज के जरिए धमकियां दी गई थीं। यह संख्या साल 2022 की तुलना में 10 गुना ज़्यादा थी। इन घटनाओं से यात्री सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और सुरक्षा एजेंसियां अब ज्यादा सतर्कता बरत रही हैं।
कल ही हुआ था भीषण हादसा अहमदाबाद में
इस घटना से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को एयर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर बोइंग विमान (Dreamliner Boeing Aircraft) अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sardar Patel International Airport) से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान लंदन (London) के लिए रवाना हुआ था, जिसमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 अन्य क्रू मेंबर्स सवार थे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट संख्या AI 171 में सवार 169 यात्री भारतीय (Indian), 53 ब्रिटिश (British), 7 पुर्तगाली (Portuguese) और एक कनाडाई (Canadian) नागरिक था। दुर्भाग्यवश यह विमान एक अस्पताल के हॉस्टल पर गिरा, जिससे 265 लोगों की मौत हो गई।
यह विमान एयर इंडिया के बेड़े में साल 2016 में शामिल हुआ था। घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation – DGCA) ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
लगातार सुरक्षा पर सवाल
लगातार धमकियों और हादसों के बाद एयर इंडिया और भारतीय एविएशन सेक्टर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर अहमदाबाद में हुई दर्दनाक दुर्घटना, तो दूसरी ओर बम की धमकियों से यात्रियों का डर और अविश्वास बढ़ रहा है। हालांकि एयरलाइंस और प्रशासन लगातार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहे हैं।






