Donald Trump Warning to Elon Musk: अमेरिका (America) में आगामी चुनाव से पहले राजनीतिक और कारोबारी हलकों में बड़ा घमासान देखने को मिल रहा है। इस बार टारगेट पर हैं दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क (Elon Musk)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अब मस्क को सार्वजनिक रूप से कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर सब्सिडी न दी जाए तो मस्क को अपना कारोबार बंद कर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) लौटना पड़ेगा।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा कि, “राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार शुरू करने से पहले एलन मस्क जानते थे कि मैं ईवी (EV – Electric Vehicles) के ज़बरदस्ती थोपे जाने के खिलाफ हूं। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता। एलन को जितनी सब्सिडी मिली, शायद किसी को नहीं मिली होगी। अगर ये सब हट जाए, तो मस्क को अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क के रॉकेट, सैटेलाइट और इलेक्ट्रिक कार बंद हो जाएं तो अमेरिका का पैसा बच सकता है। उन्होंने व्यंग्यात्मक तौर पर DOGE (Dogecoin) को इस पर गंभीरता से विचार करने की सलाह दी।
नई पार्टी बनाने का सुझाव
ट्रंप की तीखी टिप्पणी के एक दिन बाद एलन मस्क ने जवाब में नई राजनीतिक पार्टी बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने अमेरिका की कर्ज सीमा को लेकर मौजूदा बिल को ‘पागलपन’ करार दिया। मस्क ने कहा कि पांच लाख करोड़ डॉलर की कर्ज सीमा बढ़ाकर अमेरिकी जनता की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना था कि डेमोक्रेट (Democrats) और रिपब्लिकन (Republicans) दोनों ही एक जैसी ‘पोर्की पिग पार्टी’ हैं, जिन्हें आम लोगों की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका को एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है, जो वास्तव में आम जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दे।
पहले भी दी जा चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने मस्क को धमकी दी हो। पहले भी उन्होंने ट्रुथ सोशल पर मस्क को अरबों डॉलर के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी खत्म करने की चेतावनी दी थी। इसके जवाब में मस्क ने आरोप लगाया कि ट्रंप अपने हितों को प्राथमिकता देते हैं और उनके बिना ट्रंप चुनाव हार सकते थे।
मस्क ने तो यहां तक कह दिया था कि नासा (NASA) में इस्तेमाल हो रहे उनके स्पेस एक्स (SpaceX) के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को भी हटा लेंगे। इसके अलावा, उन्होंने ट्रंप का नाम एप्सटीन फाइल्स (Epstein Files) से जोड़कर विवाद को और हवा दे दी थी, हालांकि बाद में उन्होंने यह बयान वापस ले लिया।
मस्क बनाम ट्रंप की लड़ाई में नया मोड़
ट्रंप और मस्क की यह सियासी और कारोबारी लड़ाई अमेरिका की अगली राजनीति को प्रभावित कर सकती है। जहां एक ओर ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं मस्क लगातार स्वतंत्र विचारधारा और नई व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। दोनों की इस जंग से आने वाले हफ्तों में अमेरिकी राजनीति और तकनीकी जगत में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।