सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक और दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट में शामिल एलॉन मस्क (Elon Musk) ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से भारत के प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को फॉलो किया है। पीएम मोदी उन कुछ चुनिंदा लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिनको खुद ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क फॉलो करते हैं। बता दें कि ट्विटर पर एलॉन मस्क के 134 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं मस्क अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से केवल 195 लोगों को ही फॉलो करते हैं।
साल 2015 में हुई थी एलॉन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात
पीएम मोदी और एलॉन मस्क की मुलाकात साल 2015 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में टेस्ला के ऑफिस में हुई थी। पीएम मोदी के अलावा एलॉन मस्क अपने ऑफीशियल ट्विटर से भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को भी फॉलो करते हैं। साल 2015 में हुई मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने टेस्ला की ई-कार में कुछ देर तक सवारी भी की थी और बाद में लाल रंग की कार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं थीं।
पीएम मोदी ने किया था ट्वीट
एलॉन मस्क के साथ हुई इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरों को ट्वीट भी किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि टेस्ला मोटर्स में कारों को दिखाने के लिए एलोन मस्क का धन्यवाद। बैटरी तकनीकि कैसे किसानों की मदद करती है इस पर चर्चा का आनंद लिया। इस मुलाकात के बाद एलॉन मस्क ने कहा था कि, प्रधानमंत्री मोदी और मैंने बिजली उत्पादन के बारे में बात की और बताया कि सेलफोन की तरह इसे कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस मुलाकात के बारे में बताया कि उन दोनों की मीटिंग भारत के लिए टेस्ला के पावरवॉल आविष्कार को अपनाने और प्राप्त करने पर केंद्रित थी जो कि सोलर एनर्जी को स्टोर करने के लिए है।