हरियाणा में बदल सकती है चुनावों की तारीख; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

0

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Elections 2024) के लिए बिगुल बज चुका है और पार्टियां टिकट आवंटन को लेकर मंथन कर रही हैं। ऐसे में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली (Mohan Lal Badoli) ने चुनाव को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में गुहार लगाई है और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर बडोली ने चुनाव की तारीख आगे करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि 1 तारीख को मतदान का दिन निर्धारित किया गया है, लेकिन लगातार छुट्टियां होने से वोटिंग फीसद में कमी देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है और 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है तो 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है। ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं। न्यूज18 से बातचीत में मोहनलाल बडोली ने कहा कि चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव की तारीख को बदला जाए। बिश्नोई समाज का धार्मिक अनुष्ठान भी है और इसका इफेक्ट वोटिंग पर पड़ेगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments