नई दिल्ली/मुंबई (The News Air) महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, राज्य के CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Helicopter Emergency Landing) करानी पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर को राजभवन के हेलीपैड पर उतारना पड़ा है।
सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते इसे उतारना पड़ा। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ तब हेलीकॉप्टर में उद्योग मंत्री उदय सामंत और मंत्री संदीपान भुमरे मौजूद थे। यह सभी सतारा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी हो कि, महाराष्ट्र में इस समय उद्धव गुट औऱ शिवसेना गुट पिछले कुछ समय से एक-दूसरे पर हमलावर हैं। वहीं, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। इधर मुद्दे पर SC ने कहा है कि शिंदे गुट सरकार में बने रहे। कोर्ट के इस फैसले के बाद उद्धव गुट के विधायकों की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है।
इस बाबत अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक संजय शिरसाट के दावे के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन वाले खेमे के 6 से ज्यादा विधायक उनसे लगातार संपर्क में हैं और वह जल्द ही मुख्यमंत्री शिंदे को अपना समर्थन दे देंगे।