मुनव्वर फारूकी के साथ धोखा, दावत पर बुलाकर फेंके गए अंडे?

0
मुनव्वर फारूकी पर फेंके गए अंडे? सपोर्ट में आगे आए एल्विश यादव

मुनव्वर फारूकी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कुछ दिन पहले एक हुक्का पार्लर में हुई रेड में उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब एक होटल में इफ्तारी करने गए मुनव्वर के साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ कि वो पूरी तरह से दंग रह गए. इस पूरे मामले पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मुनव्वर फारूकी चाहें लाख कोशिश करें लेकिन कंट्रोवर्सी उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं. ‘लॉक अप’ और ‘बिग बॉस 17’ जीतने वाले मुनव्वर लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल ही में उनसे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग मुनव्वर फारूकी पर अंडे फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल मुंबई के मोहम्मद अली रोड के एक मशहूर रेस्त्रां में मुनव्वर को इफ्तारी के लिए आमंत्रित किया गया था. उनके वहां आते ही उस इलाके में बहुत बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी. और इस भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ लोग मुनव्वर पर अंडे फेंकने लगे. इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई. कहा जा रहा है कि जिन्होंने मुनव्वर को इफ्तारी के लिए आमंत्रित किया था, उस रेस्त्रां के प्रतिद्वंद्वी रेस्त्रां के लोगों ने मुनव्वर पर जानबूझकर ये हमला किया था. आपको बता दें, इस पूरे मामले में मोहम्मद अली रोड पुलिस थाने की तरफ से कार्रवाई भी की गई है. और फिलहाल उन्होंने 7 लोगों को अपनी कस्टडी में लिया है.

मुनव्वर ने भी दी प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर मुन्नवर की भी प्रतिक्रिया आई है. उनके अनुसार उनको किसी ने नहीं पीटा. उन पर अंडे नहीं फेंके गए. उनका कहना था कि ये गुटों के बीच की रायवलरी थी. उनके बीच ही मामला कुछ गर्म हो गया. उन्हें किसी ने अंडे नहीं मारे.

एल्विश को मिला मुनव्वर का सपोर्ट

मुनव्वर के साथ हुई इस धक्का-मुक्की पर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का रिएक्शन आया है. उन्होंने मुनव्वर को सपोर्ट करते हुए कहा है कि ये पूरी तरह से गलत है. इस तरह की परिस्थिति में इंसान अकेला पड़ जाता है. आपको हर समय टारगेट करने की कोशिश होती है, और कुछ लोग चाहते हैं कि आपके साथ बुरा हो, लेकिन कामयाबी के साथ इस तरह की मुश्किलें भी आती हैं. जब आप मशहूर हो जाते हैं तब आपको लाखों चाहने वाले मिलते हैं और साथ में कुछ नफरत करने वाले भी मिलते हैं. हमारे साथ तो भगवान की दया से इस तरह का कुछ नहीं हुआ. और हम चाहेंगे भी नहीं कि हमारे साथ या किसी और के साथ इस तरह की कोई हरकत की जाए जो मुनव्वर के साथ हुआ है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments