ठंड का असर, पहले दो घंटे में सिर्फ 8.3 % मतदान

0

 पंजाब,20 नवंबर (The News Air): प्रदेश की चार विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग का कार्य सुबह सात बजे से शुरू हो गया लेकिन ठंड के कारण शुरू के दो घंटे में यह ठंडा ही रहा। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो सुबह नौ बजे तक प्रदेश की चार सीट पर कुल मिलाकर 8.3 प्रतिशत वोटिंग हुई। इनमें से डेरा बाबा नानक में 9.7 फीसदी, गिद्दड़बाहा में 13.1 फीसदी, चब्बेवाल में 4.15 फीसदी और बरनाला में 6.9 फीसदी मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग की शांतिपूर्ण चुनाव की अपील

दूसरी तरफ पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने लोगों से शांतिपूर्वक मतदान की अपील की है। इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा मतदान सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पंजाब पुलिस के 6481 जवान और अधिकारी एवं केंद्रीय सशस्त्र बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 3868 चुनाव कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सिबिन सी ने बताया कि उप चुनाव वाले चार विधान सभा हलकों में से डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,93,376 मतदाता हैं, जिनके लिए 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 61 संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कर्मियों की संख्या 701 है।

इस तरह होगी वोटों की गिनती

सिबिन सी ने बताया कि डेरा बाबा नानक के वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुखजिंदरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट, गुरदासपुर में 18 राउंड में होगी। वहीं ही चब्बेवाल (एससी) विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती रियात एंड बहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, होशियारपुर मे 15 राउंड में होगी। गिद्दड़बाहा विधानसभा के वोटों की गिनती गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में 13 राउंड में होगी। बरनाला विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती एसडी कॉलेज आॅफ एजुकेशन, बरनाला में 16 राउंड में होगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments