National Herald Case ED Allegations: नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली (Delhi) की एक विशेष अदालत में बुधवार से शुरू हुई दैनिक सुनवाई के पहले दिन एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) वी. राजू (V. Raju) ने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (Associated Journals Limited – AJL) की कीमती संपत्तियों को कांग्रेस अपने कब्जे में लेना चाहती थी।
राजू ने अदालत में कहा कि इस साजिश के तहत यंग इंडियन (Young Indian Pvt. Ltd.) नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 76% हिस्सेदारी थी। कांग्रेस से AJL को दिए गए 90 करोड़ रुपये के कर्ज को आधार बनाकर इस कंपनी के जरिए करीब 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को अवैध रूप से हासिल करने की योजना बनाई गई। ईडी के मुताबिक, यह पूरी प्रक्रिया मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आती है और इससे प्राप्त 142 करोड़ रुपये की आय को अपराध से अर्जित बताया गया है।
इस मामले की सुनवाई सीबीआई (CBI) के विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने (Vishal Gogne) कर रहे हैं। कोर्ट में पेश की गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट में सोनिया गांधी को आरोपी नंबर एक और राहुल गांधी को आरोपी नंबर दो बताया गया है। इनके अलावा पांच अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।
मामले की जड़ AJL से जुड़ी हुई है, जो कभी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) द्वारा स्थापित ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार प्रकाशित करती थी। वर्तमान में यह समाचार वेब पोर्टल के रूप में कार्य कर रही है और यंग इंडियन इसका मालिकाना हक रखती है। ED का कहना है कि कांग्रेस नेताओं के निर्देश पर AJL को विज्ञापन के लिए पैसे भी दिलाए गए और उससे हुई आय को अवैध माना गया।
नेशनल हेराल्ड, AJL और यंग इंडियन तीनों के बीच संबंधों और लेन-देन को लेकर एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि यह पूरी योजना एक सुनियोजित साजिश थी ताकि कांग्रेस पार्टी के माध्यम से निजी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके। यह मामला अब अदालत की निगरानी में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इसके राजनीतिक प्रभाव भी गहराने की संभावना है।