फरीदकोट 16 जुलाई (The News Air): शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के फरीदकोट स्थित विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ने छापेमारी की है। ईडी की टीम द्वारा मंगलवार सुबह 6:00 बजे दीप मल्होत्रा के स्थानीय आवास सहित विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर जांच की गई।
शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा शिरोमणि अकाली दल के फरीदकोट से विधायक रह चुके हैं और यहां उनके आवास सहित डंप व अन्य ठिकाने हैं। आरोप है कि शराब कंपनी ने फिरोजपुर की जीरा तहसील में अपनी फैक्टरी के आसपास की मिट्टी और भूजल को प्रदूषित किया है। इसके लिए उसने औद्योगिक अपशिष्टों को डंप किया और बोरवेल के जरिए उन्हें जमीन में बहा दिया। ईडी के मुताबिक, इससे फैक्टरी के 4 किलोमीटर के दायरे में भूजल प्रदूषण फैल गया।