बच्चों को स्मार्ट फोन से दूर करने के आसान उपाय | Mobile Addiction Hindi

0
smart phone addiction
बच्चों को स्मार्ट फोन से दूर करने के आसान उपाय

5-बच्चों को रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रखें 

यदि हम यह चाहते हैं कि बच्चें मोबाइल न देखें, तो हमें उन्हें किसी न किसी काम में व्यस्त रखना होगा । आप उन्हें रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रखें । आप उन्हें कहानी सुनायें । उन्हें Creative खिलौने खेलने के लिए दें । उन्हें Drawing & Coloring जैसे कामों में लगायें । उन्हें प्रार्थना करना सिखायें । उन्हें रामायण और पुराणों की कथायें सुनायें । इससें उनका आध्यात्मिक विकास तो होगा ही और साथ में वें मोबाइल से भी दूर रहेंगे । मैं आशा करता हूँ कि इन सबके द्वारा 0 से लेकर 7 साल तक के बच्चों को मोबाइल की लत से बचाया जा सकता हैं ।

अब बात करते हैं उन बच्चों की जो 7 साल से लेकर 15 साल तक के Age group में आते हैं 

1-बच्चों को एक निश्चित समय के लिए मोबाईल दें और निगरानी रखें 

जब बच्चें स्कूल जाने लगते हैं, तो उन्हें मोबाइल की आवश्यकता पड़ने लगती है । जब से online classes ने जोर पकड़ा हैं तब से तो और भी ज्यादा ।

तो बच्चों एक निश्चित समय के लिए मोबाइल दें और सिर्फ पढ़ाई के काम के लिए । और आप उन पर निगरानी रखें । कई बार आपको ऐसा लग सकता है कि यह कुछ ज्यादा हो रहा है, पर बच्चों के उचित विकास के लिए यह आवश्यक हैं ।

     मोबाईल पर Game खेलने या Video देखने से बेहतर हैं कि उन्हें किसी Creative या Performing Art में लगाया जाये या Outdoor Games खेलने दिया जाये 

 2-बच्चों को दूसरे बच्चों की नकल करने से बचाया जाये 

कई बार बच्चे केवल इसलिए मोबाइल माँगते हैं, क्यों कि उनकी class के बच्चे इस तरह का मोबाइल लाते हैं या रखते हैं ।

आप की यह जिम्मेदारी हैं कि आप बच्चों को इस तरह की नकल से बचायें और उन्हें अपने घर की परिस्थिति से अवगत करायें । उनके उचित विकास के लिए यह आवश्यक है कि –

वे अपनी क्षमताओं को समझें, अपने घर की परिस्थितियों को समझें, अपने मन की अवस्थाओं को समझे और तरक्की करें 

3-बच्चों को बीच-बीच में समझायें की मोबाइल का सकारात्मक उपयोग कैसे करें 

यदि एक चाकू एक लुटेरे के हाथ में हैं, तो वह उससे किसी को जान से मार सकता है, और वही चाकू यदि किसी डॉक्टर के हाथ में है, तो वह उससे किसी की जान बचा सकता है 

चाकू वही है, पर एक उसका नकारात्मक उपयोग कर रहा है, और दूसरा उसका सकारात्मक उपयोग ।

इसलिए मोबाइल वही है, हम उसका सकारात्मक उपयोग भी कर सकते हैं और नकारात्मक भी । हमें अपने बच्चों को समझाना होगा कि मोबाईल का सकारात्मक उपयोग कैसे करें । बीच-बीच मे बच्चों के साथ बात-चीत करें और उन्हें समझायें । इससे बच्चों के साथ आपका Communication भी अच्छा होगा और मोबाइल का सकारात्मक उपयोग भी होगा ।

smart phone addiction

4-बच्चों को समय की Value बतायें 

जब तक बच्चें समय की Value नहीं समझेंगे तब तक वे समय को बर्बाद ही करेंगे । मोबाइल पर, Social Media पर, बेकार की गप-सप में । इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि बच्चों को समय के मूल्य के बारे में बचपन से पता हो । और वे अपने समय का उचित उपयोग करना जानते हो । ताकि वे अपने समय का सदोपयोग करके उन्नति कर सकें ।

    भगवान ने सभी को 24 घण्टे का ही समय दिया है, उसी का उपयोग करके कुछ लोग महान कार्य करते है, जबकि कुछ लोग महान गर्त में गिरते हैं

5-आप स्वयं भी अपने पर नियन्त्रण रखें 

मैं पहले भी कह चुका हूँ कि बच्चे आपको Copy करते हैं, अगर आप दिन भर मोबाइल लिये रहेंगे और बच्चो को मोबाइल से दूर रहने के लिए कहेंगे तो फिर वे कभी भी मोबाइल से दूर नहीं रहेंगे।

आपको स्वयं भी मोबाईल से दूरी बनानी होगी और Social Media  से भी । अपने आप को भी सदा Creative Work में व्यस्त रखें, ताकि बच्चे आपसे प्रेरणा लें ।

6-आध्यात्मिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में सामिल करें

आध्यात्मिक गतिविधियाँ आपको सकारात्मक बनातीं हैं और एक सुदृढ़ दिनचर्या प्रदान करतीं हैं

अगर आप आध्यात्मिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में सामिल करते हैं, तो आपको मोबाइल पर videos देखने, Games खेलने या Social Media के लिए समय ही नहीं मिलेगा । सुबह-शाम भगवान की आरती, भगवान की सेवा, Meditation, Japa, आध्यात्मिक पुस्तको का अध्ययन इन सभी को अपनी दिनचर्या में सामिल करें । और अपने बच्चों को भी इसके लिए Encourage करें । क्यों कि वे आपको देख कर ही सीखतें हैं ।

meditation kinds

577273

एक बार दिल्ली मैट्रो में एक 10-12 साल की बच्ची को किताब पढ़ते देख एक बुजुर्ग महिला ने उसकी माँ से प्रश्न किया कि आज के समय में जब सब बच्चे मोबाईल लिए रहते हैं तब आपकी बच्ची को किताब पढ़ने की आदत कैसे लग गयी ?? तब उसकी माँ द्वारा दिया गया उत्तर मेरे लिए मार्गदर्शन बन गया । उसकी माँ मे उत्तर दिया – क्यों कि मेरे हाथ में किताब हैं, इसलिए उसके हाथ में भी किताब हैंहमें आज ऐसी ही माताओं की आवश्यकता है ।

बच्चों को मोबाइल की लत से कैसे बचायें ” विषय पर यह लेख आपको कैसा लगा? कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताएँ.

Read Also

Did you like the, “Child Mobile Addiction Solution Article in Hindi / चाइल्ड मोबाइल एडिक्शन सलूशन” . Please share your comments.

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments