बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मुंबई के चेंबूर में एक लाइव शो के दौरान सोनू के साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की. कहा जा रहा है कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के विधायक प्रकाश फतरपेकर के बेटे स्वप्निल फतरपेकर ने सिंगर के साथ धक्का-मुक्की की. हालांकि इसमें उनके बॉर्डीगार्ड को चोट आई और वो ठीक है. इस मामले में सोनू ने चेंबूर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सोनू निगम पर हमला
दरअसल, सोनू निगम शिवसेना (यूबीटी) के नेता प्रकाश फतरपेकर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चेंबूर में थे. इस दौरान जब वह स्टेज से परफॉर्म कर नीचे उतर रहे थे तभी विधायक के बेटे ने उनसे सेल्फी लेना चाहा. लेकिन सेल्फी देने से मना करने पर स्वप्निल और उनके समर्थकों ने पहले सोनू निगम के बॉर्डीगार्ड हरि को धक्का दिया. फिर सोनू को धक्का दे दिया.
सोनू निगम ने दर्ज कराई शिकायत
इस इवेंट में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान भी मौजूद रहे. धक्का-मुक्की में वह मंच से नीचे गिर पड़े. उन्हें कई चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सोनू इस पूरे घटना से सदमे में हैं. उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. रब्बानी का इलाज चल रहा है. एएनआई के मुताबिक, एक कार्यक्रम के दौरान हुई हाथापाई के बाद सिंगर सोनू निगम मुंबई के चेंबूर थाने पहुंचकर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई.
घटना का वीडियो वायरल
वहीं, इस घटना का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है सोनू निगम से कुछ लोग धक्का-मुक्की कर रहे है. वहीं, ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सोनू से जब धक्का-मुक्की हो रही थी तो उनके बॉडीगार्ड तुरन्त मदद के लिए आ गए.