नई दिल्ली/कोलकाता. जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सबसे बड़े उत्सव दुर्गा पूजा की तैयारी अपने उफान पर है। वहीं पूजा का आयोजन करने वाली संस्थाओं ने तो चार महीने पहले ही कारीगरों को मूर्तियां, पंडाल बनाने और रोशनी की व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपना शुरू कर दिया था।
वहीं दुर्गा पूजा से जुड़े लोगों ने उत्तर कोलकाता में मूर्तियां बनाने के लिए मशहूर बस्ती कुम्हारटोली में कारीगरों को रथ यात्रा के दिन अग्रिम भुगतान कर दियाथा । रथ यात्रा को पवित्र अवसर माना जाता है। इसलिए आयोजकों ने इस दिन मूर्तियां बनाने के लिए अग्रिम भुगतान किया है।
#WATCH | West Bengal: With just a few months left for Durga Puja, idols of the goddess are all set to go abroad from Kumartuli, the clay modellers' colony in north Kolkata
Artist and clay modeller Mintu Pal says, "This year I have received orders for 14 Durga idols, out of which… pic.twitter.com/inIDBfjMzA
— ANI (@ANI) August 2, 2023
जैसे की दुर्गा पूजा के लिए अब बस कुछ ही महीने बचे हैं ऐसे में उत्तर कोलकाता के कुम्हारटोली स्थित क्ले मॉडेलर्स कॉलोनी में देवी की मूर्तियां विदेश जाने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।
इस बाबत यहां के स्थानीय मूर्ति कलाकार मिंटू पाल ने कहा, “इस साल मुझे 14 दुर्गा मूर्तियों के ऑर्डर मिले हैं, जिनमें से आठ मूर्तियां पहले ही विदेश भेजी जा चुकी हैं। मूर्तियां USA, कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में भेजी गई हैं। एक दुर्गा मूर्ति है जो कि, टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में भेजे जाने के लिए तैयार है। हमारी मूर्तियां जो विदेशों में जाती हैं वे केवल फ़ाइबरग्लास से बनी होती हैं।”
वहीं कोलकाता में रथ यात्रा वाले दिन ही ‘खूंटी पूजा’ कर इस सालाना उत्सव दुर्गा पूजा की तैयारियों की शुरुआत की।‘खूंटी पूजा’ में पंडाल लगाने में इस्तेमाल बांस के खंभों की पूजा होती है। जानकारी हो कि इस साल 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा के दौरान इन्ही पंडाल में देवी की मूर्तिस्थापित की जायेगी।