PM Modi Russia Visit: द्विपक्षीय वार्ता में पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि पिछले 5 साल पूरी दुनिया के सभी लोगों के लिए बहुत ही चिंताजनक और चुनौतीपूर्ण रहे हैं. हमें कई समस्याओं से गुजरना पड़ा. पहले COVID के कारण और बाद में देश के कई हिस्सों में संघर्ष और तनाव के दौर ने भी लोगों के लिए कई मुद्दे पैदा किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मॉस्को पहुंचे मोदी का रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पीएम मोदी से मिलने के बाद पुतिन ने उनको गले लगाया. इसके बाद प्राइवेट घर में डिनर का इंतजाम किया. दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर पूरे विश्व की नजर बनी हुई है. आज दोनो के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-रूस मित्रता की बात करते हुए कहा जब दुनिया खाद्य, ईंधन, उर्वरक संकट का सामना कर रही तब हमारी दोस्ती ने देश के किसानों को उर्वरक का संकट नहीं आने दिया.
इस वार्ता में पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि पिछले 5 साल पूरी दुनिया के सभी लोगों के लिए बहुत ही चिंताजनक और चुनौतीपूर्ण रहे हैं. हमें कई समस्याओं से गुजरना पड़ा. पहले COVID के कारण और बाद में देश के कई हिस्सों में संघर्ष और तनाव के दौर ने भी लोगों के लिए कई मुद्दे पैदा किए. आगे पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी स्थिति में भी जब दुनिया खाद्य, ईंधन, उर्वरक संकट का सामना कर रही थी तो भारत रूस की मित्रता और सहयोग के कारण ही मैंने अपने देश के किसानों को उर्वरक का संकट नहीं आने दिया.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Russia: In Moscow, PM Narendra Modi tells Russian President Vladimir Putin, "The last 5 years were very concerning, challenging for entire world, entire humankind. We had to go through several problems. First, due to COVID and later the era of conflicts and tensions in… pic.twitter.com/ZOHs16IChh
— ANI (@ANI) July 9, 2024
दुनिया का ध्यान इस यात्रा पर- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि शायद ये ऐसी मुलाकात है कि पूरी दुनिया का ध्यान मेरी इस यात्रा पर है. पूरी दुनिया इस यात्रा के अलग-अलग मायने निकाल रही है. आगे उन्होनें कहा कल आपने मुझे अपने आवास पर आमंत्रित किया और एक सच्चे मित्र की तरह हमने 4 से 5 घंटे साथ बिताए. कई विषयों पर चर्चा की. मुझे खुशी है कि हमने यूक्रेन के मुद्दे पर खुलकर विस्तार से चर्चा करी और एक-दूसरे की राय को सुनने और सम्मानपूर्वक समझने की कोशिश की.
#WATCH | Russia: In Moscow, PM Modi tells President Putin, "…perhaps this is such a meeting that the focus of the entire world is on this visit of mine. The entire world is drawing out different meanings of this visit…Yesterday, you invited me to your residence and like a… pic.twitter.com/nc7gU5cWl4
— ANI (@ANI) July 9, 2024
बम, बंदूक और गोलियों के बीच समाधान संभव नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि एक मित्र के तौर पर मैंने हमेशा कहा है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शांति बेहद जरूरी है. लेकिन ये युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं है. आगे पीएम ने कहा बम, बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति वार्ता सफल नहीं होती. हमें बातचीत के जरिए ही शांति के रास्ते पर चलना होगा.
#WATCH | Russia | In Moscow, PM Modi says, "As a friend, I have always said that for the bright future of our coming generations, peace is of utmost importance. But I also know that solutions are not possible on battlegrounds. Amid bombs, guns and bullets, solutions and peace… pic.twitter.com/U4tyh5uWhb
— ANI (@ANI) July 9, 2024