DSSSB में PGT, TGT समेत 1800 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, 17 अगस्त से करें अप्लाई

0
DSSSB में PGT, TGT समेत 1800 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, 17 अगस्त से करें अप्लाई

Government Job Alert: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जॉब पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. ये पद पीजीटी, टीजीटी, लैब असिस्टेंट, असिस्टेंट, ईवीजीसी आदि के हैं. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 17 अगस्त 2023 से और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 15 सितंबर 2023. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं.

इस वेबसाइट से करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को डीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dsssb.delhi.gov.in. ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1841 पद भरे जाएंगे.

कौन कर सकता है आवेदन

इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक हैं. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.

शुल्क कितना देना होगा

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. उसके बाद पद के मुताबिक स्किल टेस्ट होगा. फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. सभी चरण पार करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम माना जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई

    • इन पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
    • यहां डीएसएसएसबी आवेदन का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
    • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल दर्ज करें और सबमिट कर दें.
    • इसके बाद फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भर दें.
    • इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
    • अब इसका प्रिंट निकाल लें.
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments