साउथ सिटी 17 फरवरी (The News Air): उस वक्त हड़कंप मच गया जब सामान लेकर जा रहा एक ड्रोन क्रेश हो गया। यह ड्रोन क्रैश होने के बाद एक मकान की बालकनी में जा गिरा जिसके कारण बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हैरत की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी दौरे और हरियाणा के मुख्यमंत्री के गुड़गांव दौरे को लेकर जिले में धारा 144 लागू है,
जिसके कारण ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगी हुई है बावजूद इसके भी ड्रोन संचालित करने वाली कंपनी द्वारा ड्रोन को उड़ाया गया। फिलहाल सेक्टर-50 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।