नई दिल्ली, 29 जुलाई (The News Air) : दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग सेंटर हादसे के बाद आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. हाल ही में चार आईएएस एस्पिरेंट्स की मौत से छात्र गुस्से में हैं और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. इनमें से एक घटना राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई, जहां अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इससे पहल एक अन्य घटना में जलभराव में करंट फैलने से एक और एस्पिरेंट की जान चली गई थी.
इस बीच, यूपीएससी टीचर और दृष्टि आईएएस के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति भी छात्रों के निशाने पर आ गए हैं. छात्रों को उम्मीद थी कि उनकी मुश्किल घड़ी में वे उनका समर्थन करेंगे, लेकिन दिव्यकीर्ति ने अभी तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. इससे कई छात्रों में नाराजगी देखी जा रही है और वे एक्स पर (अब ट्विटर) पर तरह-तरह के मीम्स और पोस्ट्स के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं.
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति हुए ट्रोल
ये खुद को ज्ञानी महात्मा बताने वाले कोचिंग संस्थानो के मालिक कहा गए ।
आज जब तीन निर्दोष विधार्थी काल के ग्रास में समा गए तो इनके मुंह पर पट्टी क्यों बंधी है।।#avadhojha #vikasdivyakirti #दिल्ली #UPSCaspirants #UPSC_scam #UPSCStudent #राजेन्द्र_नगर pic.twitter.com/GiKNYCcbEi— Vipul_Parmar_Writer (@Writer_Vipul) July 29, 2024
https://twitter.com/SushilBailann/status/1817869836984160368
https://twitter.com/viveksemiliye/status/1817871002526716295
https://twitter.com/Imvarun2023/status/1817870407740842363
https://twitter.com/ROCKYRANCHO001/status/1817853492599349395
छात्रों में व्याप्त नाराजगी का मुख्य कारण यह है कि ऐसे हादसों के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि विकास दिव्यकीर्ति जैसे प्रतिष्ठित शिक्षक उनकी समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठाएंगे, लेकिन उनकी चुप्पी ने छात्रों को निराश कर दिया है. स्टूडेंट्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
इस पूरे मामले में अब सवाल यह है कि क्या विकास दिव्यकीर्ति अपनी चुप्पी तोड़कर छात्रों का समर्थन करेंगे या नहीं. इस बीच, एक और खबर यह है कि दिल्ली नगर निगम ने नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दिव्यकीर्ति के एक कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है.