दृष्टि IAS ने दिखाया बड़ा दिल, मृतक छात्रों के परिवार को दिव्यकीर्ति देंगे 10 10 लाख रुपए,

0

नई दिल्ली, 02 अगस्त (The News Air): दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे में हुई छात्रों की मौत के मामले में दृष्टि IAS मृतक छात्रों के परिवार को 10-10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देगी. पिछले दिनों हुई दो दुर्घटनाओं में चार छात्रों की मौत हो गई थी. एक छात्र नीलेश राय की मौत सड़क पर जल भराव के कारण करेंट लगने से हुई, जबकि तीन अन्य श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन की मौत एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने करने के कारण हुई.

दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने बयान जारी कर कहा कि यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिए अत्यंत कठिन है. इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने के दर्द को कम नहीं कर सकती फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में दृष्टि IAS ने चारों मृतक छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है.

राव कोचिंग के छात्रों को फ्री में एडमिशन

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि यदि इस शोक के समय में या इसके बाद हम किसी और प्रकार से भी मृतक छात्रों के परिवार की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे. इसके अतिरिक्त, Rau’s IAS के सभी वर्तमान छात्रों की मदद करने के लिए भी हम तत्पर रहेंगे.

हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध कराएंगे. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए छात्र सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं.

कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम में करोल बाग, मुखर्जी नगर और ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित करीब 20 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील कर दिए हैं. इनमें विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग दृष्टि आईएएस सहित कई अन्य शामिल है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments