द्रविड़ को रोहित विराट से आधी रकम मिलेगी, टीम इंडिया में ऐसे होगा…

0

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच गंवाए बिना वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया पर अब पैसा ही पैसा बरस रहा है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही उसके लिए अपनी तिजोरी खोल दी. दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया. अब एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलने वाला है और हेड कोच, सपोर्ट स्टाफ को कितनी रकम मिलेगी? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को हेड कोच राहुल द्रविड़ से दोगुना पैसा मिलने वाला है.

वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलेगा?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. इन 15 खिलाड़ियों में से 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला. ये खिलाड़ी हैं संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल. बीसीसीआई ने 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी 1-1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान को भी बीसीसीआई एक करोड़ रुपये देगी.

राहुल द्रविड़ को कितना पैसा मिलेगा?

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतने का सूखा खत्म किया और बीसीसीआई ने इस दिग्गज को 2.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. सिर्फ द्रविड़ ही नहीं बल्कि पूरे कोचिंग स्टाफ जिनमें बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच को भी 2.5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा बैकरूम स्टाफ के मेंबर्स को भी 2-2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments