चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार प्रोद्योगिकी कॉरपोरेशन लिमिटेड (पंजाब इंफोटेक) के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. गुनिंदरजीत सिंह जवंधा ने आज पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा की उपस्थिति में उद्योग भवन में अपना पद्भार संभाला।
वित्त मंत्री एडवोकेट चीमा ने डॉ. जवंधा को बधाई देते हुए पंजाब इंफोटेक द्वारा नई ऊंचाई हासिल करने की उम्मीद जताई। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। डॉ. गुनिंदरजीत सिंह जवंधा, MBA और डॉक्टरेट की डिग्री सहित कई भाषाओं में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए CM भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने की बात कही।
डॉ. जवंधा भाई गुरदास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन भी
गौरतलब है कि डॉ. जवंधा भाई गुरदास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन होने के साथ गैर-सरकारी संस्था जफर वैलफेयर सोसायटी का संचालन भी कर रहे हैं। पंजाब इंफोटेक के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालने के दौरान डॉ. जवंधा ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से काफी देर तक बातचीत की।