चंडीगढ़, 30 नवंबर (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्यशील है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जलालाबाद के एम.एल.ए जगदीप कम्बोज गोल्डी के साथ आए कम्बोज भाईचारे के प्रतिनिधियों के साथ आज पंजाब सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में स्थित अपने दफ़्तर में मीटिंग की।
मीटिंग के दौरान जलालाबाद के एम.एल.ए गोल्डी कम्बोज ने मंत्री को बताया कि पंजाब में कम्बोज भाईचारा साल 1959 से पिछड़ी श्रेणियों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने माँग की कि पंजाब में अकेले कम्बोज भाईचारे के करवाए जा रहे सर्वे को तुरंत रोका जाये और कम्बोज जाति को पिछड़ी श्रेणियों की लिस्ट में पहले की तरह ही बरकरार रखा जाये। इसके अलावा पॉलिसी बनाकर राज्य में जातिगत जनगणना करवाई जाये, जिससे पंजाब में हर जाति को हर क्षेत्र में आबादी के हिसाब से बनता प्रतिनिधित्व मिल सके।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कम्बोज भाईचारे की दलीलों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि कम्बोज भाईचारे की माँगों को पूरी हमदर्दी से विचारा जायेगा।
मीटिंग के दौरान सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के डायरैक्टर-कम-संयुक्त सचिव राज बहादुर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
PM Modi की Security Breach Case में Murder Attempt का Charge, किसान नेता बोले – Arrest किया तो..
New Delhi (नई दिल्ली) 16 जनवरी (The News Air) 5 जनवरी 2022, फिरोजपुर (Ferozepur), पंजाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)...