अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जिला प्रशासन ने 12 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोपी मोईद खान की बेकरी को शनिवार को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोईद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया है क्योंकि इसे अवैध रूप से एक तालाब के ऊपर बनाया गया था। मोईद खान के खबर पर बुलडोजर चलने के बाद अयोध्या से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ‘मुस्लिम से, यादव से इनकी (बीजेपी की) पता नहीं कौन सी दुश्मनी है, बता नहीं सकते।’
‘मुख्यमंत्री जी की बहुत पुरानी विचारधारा है’
नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान के घर पर बुलडोजर चलने पर अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘यह माननीय मुख्यमंत्री जी की बहुत पुरानी विचारधारा है। मुस्लिम से, यादव से, पता नहीं कौन सी दुश्मनी है, बता ही नहीं सकते। समाजवादी पार्टी कभी भी दोषी के साथ, अन्यायी के साथ खड़ी नहीं हो सकती। समाजवादी पार्टी ने तो हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। बीजेपी के इस तरह की दर्दनाक घटना पर सियासत नहीं करनी चाहिए।’
‘यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है’
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा, ‘यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है। इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी विवेचना की जाए, सच का पता किया जाए और जो भी दोषी हों कानून के हवाले रख कर सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को भी बिना किसी दबाव के कार्रवाई करनी चाहिए। पीड़िता के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है। मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि यह राजनीति का क्षण नहीं है, यह संवेदना का क्षण है। जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो।’
रेप पीड़ित की मां से मिले थे सीएम योगी
शुक्रवार को रेप पीड़ित बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। योगी से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया था कि उसकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उसने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री जी ने भी आश्वस्त किया है कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बच्ची की मां ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया है कि आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।