घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद संभले

0

नई दिल्ली, 29 अगस्त (The News Air): वैश्विक बाजारों (domestic stock markets) में कमजोर रुख के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई, हालांकि वे जल्द ही संभल गए और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 102.78 अंक गिरकर 81,682.78 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 34.85 अंक फिसलकर 25,017.50 अंक पर रहा। हालांकि शुरुआती नुकसान की भरपाई करते हुए सेंसेक्स जल्द ही 64.07 अंक बढ़कर 81,846.33 अंक पर और निफ्टी 17.40 अंक की बढ़त के साथ 25,070.15 अंक पर कारोबार करने लगा।

इन शेयरों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में नुकसान : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

ब्रेंट क्रूड वायदा 78.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,347.53 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments