Foreign Currency Smuggling at Amritsar Airport : विदेशी मुद्रा तस्करी (Foreign Currency Smuggling) का एक और सनसनीखेज मामला अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Amritsar International Airport) पर सामने आया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence – DRI) की अमृतसर इकाई ने शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की दुबई (Dubai) से आई फ्लाइट से आए एक यात्री को खुफिया सूचना के आधार पर पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 41,400 अमेरिकी डॉलर (US Dollars) यानी लगभग ₹35.40 लाख की विदेशी मुद्रा बरामद हुई।
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्री यह रकम अपने सामान में छिपाकर तस्करी के इरादे से भारत लाया था। जब अधिकारियों को संदेह हुआ, तो उन्होंने यात्री के बैग की गहन तलाशी ली, जिसमें विशेष रूप से छिपाकर रखे गए डॉलर मिले। इस घटना से साफ है कि यात्री पूर्व नियोजित योजना के तहत इस विदेशी मुद्रा को भारत में अवैध रूप से लाने का प्रयास कर रहा था।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा विदेश से लाई जाने वाली वैध मुद्रा की सीमा तय की गई है। जब्त की गई रकम इस सीमा से कहीं अधिक थी, जिस कारण इसे सीमा शुल्क अधिनियम 1962 (Customs Act 1962) के तहत जब्त कर लिया गया। डीआरआई के अनुसार, यात्री से प्रारंभिक पूछताछ में यह भी संकेत मिले हैं कि वह तस्करी के जरिए मौद्रिक लाभ कमाने के इरादे से यह गतिविधि कर रहा था।
इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि यह मामला एक महीने के भीतर सामने आया विदेशी मुद्रा तस्करी का दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले 3 मई को डीआरआई ने 2.66 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ एक और यात्री को पकड़ा था। इन दोनों मामलों से यह संकेत मिलते हैं कि विदेशी मुद्रा की तस्करी के लिए दुबई जैसे स्थानों से संगठित प्रयास किए जा रहे हैं।
डीआरआई द्वारा की गई यह कार्रवाई तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार है। इसके साथ ही यह देश की आर्थिक सुरक्षा और सीमा नियंत्रण में एजेंसियों की सतर्कता को भी दर्शाता है। आने वाले दिनों में ऐसे प्रयासों को और गंभीरता से रोकने के लिए और सख्त निगरानी की आवश्यकता है।






