Doctor Suicide Case Satara : महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा (Satara) में महिला डॉक्टर सुसाइड केस (Doctor Suicide Case Satara) में नया मोड़ सामने आया है। आत्महत्या के आरोप में गिरफ्तार प्रशांत बांकर (Prashant Banker) के परिवार ने अब डॉक्टर के साथ उसके रिश्ते को लेकर हैरान करने वाले दावे किए हैं। परिवार का कहना है कि डॉक्टर और प्रशांत एक-दूसरे के करीब थे और उसने हाल ही में शादी का प्रस्ताव भी दिया था, जिसे प्रशांत ने ठुकरा दिया था।
सतारा के सरकारी अस्पताल में तैनात 29 वर्षीय महिला डॉक्टर ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में दो लोगों — सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडने (Gopal Badne) और प्रशांत बांकर — पर गंभीर आरोप लगाए थे। चार पन्नों के पत्र और हथेली पर लिखे संदेश में उसने कहा कि गोपाल बडने ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जबकि प्रशांत पिछले कुछ महीनों से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहा था।
अब इस मामले में प्रशांत के परिवार ने डॉक्टर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रशांत की बहन ने दावा किया कि अक्टूबर में डॉक्टर ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए शादी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन प्रशांत ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि वह उसे अपनी “बड़ी बहन” मानता है। उनके मुताबिक, इसी बात से डॉक्टर नाराज हो गई और आत्महत्या से पहले उसके खिलाफ झूठे आरोप लगा दिए।
इलाज के दौरान बढ़ी नजदीकियां:
परिवार का कहना है कि डॉक्टर और प्रशांत की पहचान तब हुई जब वह डेंगू (Dengue) के इलाज के दौरान उसकी मदद कर रही थी। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकी बढ़ी और संपर्क लगातार बना रहा। आत्महत्या से ठीक एक दिन पहले डॉक्टर ने प्रशांत को कई बार कॉल किए थे।
परिवार ने पुलिस को सभी कॉल रिकॉर्ड्स और चैट स्क्रीनशॉट्स सौंपे हैं और दावा किया है कि जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।
दिवाली साथ मनाने का दावा:
प्रशांत के भाई सुषांत बांकर ने भी परिवार की ओर से सफाई देते हुए कहा कि डॉक्टर ने उनके परिवार के साथ दिवाली (Diwali) मनाई थी। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर मेरे भाई ने उसे परेशान किया होता, तो वह हमारे साथ त्योहार कैसे मना सकती थी?” उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर पिछले एक साल से उनके किराए के अपार्टमेंट में रह रही थी और कुछ हफ्तों से काफी तनाव में थी।
सतारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य तंत्र और पुलिस व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि डॉक्टर लंबे समय से मानसिक दबाव में थी और कुछ निजी विवादों से गुजर रही थी। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सुसाइड नोट (Suicide Note) में लिखे बयानों की जांच फॉरेंसिक तरीके से करवा रही है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
सतारा की महिला डॉक्टर के सुसाइड केस में दो आरोपी गिरफ्तार।
-
आरोपी परिवार ने दावा किया – डॉक्टर ने शादी का प्रस्ताव दिया था।
-
प्रशांत ने कहा, “मैं उसे बहन मानता हूं”, इसके बाद बढ़ा तनाव।
-
परिवार का दावा – दिवाली डॉक्टर ने हमारे साथ मनाई थी।






