नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (The News Air): दिवाली से पहले धनतेरस का खास महत्व है. इस दिन भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीदने से उसमें तेहर गुना वृद्धि होती है साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. लेकिन इस दिन कुछ चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. मान्यता है कि ऐसी चीजों को खरीदने से व्यक्ति के जीवन में कंगाली आती है. इसके अलावा कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है.
धनतेरस 2024 तिथि
पंचांग के अनुसार, इस बार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर होगी. वहीं त्रयोदशी तिथि का समापन 31 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. उदया तिथि के अनुसार धनतेरस शास्त्रोक्त रूप से 30 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. हालांकि इसका आरंभ 29 अक्टूबर को ही हो जाएगा. इस प्रकार धनतेरस दोनों ही दिन मनाई जा सकेगी. दोनों दिन त्रिपुष्कर योग का प्रभाव बना रहेगा.
धनतेरस के दिन क्या नही खरीदना चाहिए?
धनतेरस के दिन कभी भी कांच के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. इसके अलावा जो चीजें नाजुक और आसानी से टूट जाती हैं. ऐसी चीजें भी खरीदने से बचना चाहिए. ऐसी चीजें घर में नकारात्मकता और अस्थिरता लाने वाली मानी जाती है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन कांच की चीजें खरीदने से घर की सुख-शांति पर गहरा प्रभाव पड़ता है.
लोहे के बर्तन
धनतेरस के दिन लोग अक्सर बर्तनों की भी खरीदारी करते हैं. इस दिन लोहे के बर्तन या लोगे से बनी कोई भी चीज खरीदने से बचना चाहिए. इसके अलावा इस दिन स्टील और एलुमिनियम के बर्तन भी नहीं खरीदने चाहिए.
काले रंग का सामान
धनतेरसे के दिन काले रंग की चीजें जैसे काले रंग के कपड़े, जूते, बैग, कंबल आदि खरीदने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन काले रंग की कोई भी वस्तु खरीदना अशुभ माना जाता है.
नुकीली समान
धनतेरस के दिन किसी भी तरह का नुकीला सामान जैसे सुई, कैंची, चाकू आदि खरीदने से बचना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है.
तेल
धनतेरस के दिन तेल, घी, रिफाइंड ऑयल आदि नहीं खरीदना चाहिए. दिवाली और धनतेरस के दिन दीपक जलाने के लिए भी तेल की जरूरत होती है इसलिए तेल और घी इत्यादि पहले से खरीदकर रख लें.
प्लास्टिक का सामान
धनतेरस के दिन प्लास्टिक से बनी चीजें भी खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन प्लास्टिक से बनी चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन प्लास्टिक की चीजों को खरीदने से व्यक्ति के जीवन में कंगाली छा जाती हैं.
धनतेरस के दिन क्या खरीदें?
धनतेरस के दिन सोना, चांदी, कांसा, पीतल या तांबा से बनी खरीदना बहुत ही शुभ होता है. इसके अलावा धनतेरस के दिन धनिया, झाड़ू खरीदना भी बहुत शुभ होता है. धातु के बर्तन जरुर खरीदें, क्योंकि इस दिन समुद्र मंथन में भगवान धन्वंतरि कलश में अमृत लेकर निकले थे, इसलिए इस दिन धातु के बर्तन खरीदते हैं.