जब कोहली ने कहा था भारत में सिर्फ पांच वेन्यू पर होने चाहिए टेस्ट, क्या आपने देखा वायरल वीडियो?

0
Virat Kohli, Five Test Centre Video
Virat Kohli, Five Test Centre Video

Virat Kohli, Five Test Centre Video: इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर चुकी है. अब ट्रॉफी का दूसरा मैच 17 फरवरी, शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं इसके बाद खेले जाने वाले तीसरे मैच को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. तीसरा मैच पहले धर्माशाला में शेड्यूल किया गया था. लेकिन अब, मैदान पूरी तरह तैयार न होने के चलते इसे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. 

इसी बीच टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिर्फ पांच टेस्ट वेन्यू को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली का यह वीडियो 2019 का है, जब वो टीम इंडिया के कप्तान थे. इस वीडियो वो खासकर टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

कोहली ने पहले दी थी नसीहत 

इस वीडियो में कोहली कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “मैं इस इस पर लंबे वक़्त से चर्चा कर रहा हूं कि मेरे ओपीनियन में सिर्फ पांच टेस्ट सेंटर (टेस्ट वेन्यू) होने चाहिए. मैं समझता हूं कि स्टेट रोटेशन और गेम को देना, ये सब टी20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट के लिए ठीक है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट, भारत का दौरा करने वाली टीमों को पता होना चाहिए कि हम इन पांच वेन्यू पर खेलेंगे. इस तरह की पिचें होंगी, इस तरह के लोग मैच देखने आएंगे.”

अधिकतम पांच टेस्ट सेंटर की आवश्यकता

उन्होंने आगे कहा, “यह पहले से ही एक चुनौती बन जाता है, जब आप अपने तटों को छोड़ रहे होते हैं, क्योंकि हम किसी भी स्थान पर जाते हैं, हम जानते है कि हम इन वेन्यू में चार टेस्ट मैच खेलेंगे और यहां पर पिच क्या ऑफर करेगी. यह एक फुल स्टेडियम होगा. देखिए, अगर आपको टेस्ट क्रिकेट को ज़िंदा और उत्साहि रखना चहाते हैं, मैं इस तथ्य से पूरी तरह सहमत हूं कि हमें अधिकतम पांच टेस्ट सेंटर की आवश्यकता है.”

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments