Dharmendra Death News बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश और फिल्म जगत को स्तब्ध कर दिया है। इस गहरे सदमे के तीन दिन बाद अब उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का दर्द और धर्मेंद्र के साथ बिताए अनमोल पलों को याद किया है।
हेमा मालिनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पुराना ट्विटर) पर अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ एक पति नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर थे। उन्होंने बताया कि धर्म जी उनके लिए एक फिलॉसफर, गाइड, कवि और हर मुश्किल घड़ी में सहारा देने वाले इंसान थे।
‘मेरे और बेटियों के लिए अच्छे पिता और दोस्त थे’
हेमा मालिनी ने अपने पोस्ट में लिखा, “धर्म जी मेरे लिए बहुत खुश थे। वे एक प्यारे पति और हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लिए एक प्यारे पिता थे।” उन्होंने आगे लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए हमेशा ‘गोट टू पर्सन’ (Go-to person) रहे, यानी वो इंसान जिसके पास वो किसी भी जरूरत में सबसे पहले जाती थीं।
अभिनेत्री ने बताया कि धर्मेंद्र ने अपने सरल और दोस्ताना व्यवहार से उनके परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था। वे हमेशा परिवार के हर सदस्य में दिलचस्पी लेते थे और उन्हें प्यार देते थे। हेमा जी के मुताबिक, यह रिश्ता पति-पत्नी से कहीं ज्यादा गहरा था, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
‘यह खालीपन जिंदगी भर रहेगा’
अपने दर्द को साझा करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र के जाने से जो खालीपन उनकी जिंदगी में आया है, वह अब शायद कभी नहीं भरेगा। उन्होंने लिखा, “मेरा पर्सनल नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह खालीपन मेरी बाकी जिंदगी तक मेरे साथ रहेगा।”
सालों के साथ को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास अब बस यादें बची हैं, जिनके सहारे वे उन खास पलों को फिर से जीने की कोशिश करेंगी। उन्होंने ‘टुगेदरनेस ओवर द इयर्स’ (सालों का साथ) कैप्शन के साथ कुछ पुरानी और यादगार तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें धर्मेंद्र अपनी बेटियों और हेमा मालिनी के साथ खुश नजर आ रहे हैं।
1996 में ‘फूल और पत्थर’ से बदला था करियर
वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र का करियर ग्राफ फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से तेजी से ऊपर चढ़ा था। यह फिल्म साल 1996 में आई थी और इसने धर्मेंद्र की किस्मत बदल दी थी। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसके बाद वे एक सफल रोमांटिक और एक्शन हीरो बन गए।
कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की थी और यह उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद उन्हें बड़े बैनर्स की फिल्में मिलने लगीं। दर्शकों को इस फिल्म में मीना कुमारी के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद आई थी।
हेमा-धर्मेंद्र की जोड़ी ने दी 35 फिल्में
बॉलीवुड में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को मिसाल माना जाता है। दोनों ने एक साथ करीब 35 फिल्मों में काम किया। इनमें ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘जुगनू’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘चरस’ और ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
खासकर फिल्म ‘शोले’ में वीरू के किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इन दोनों की लव स्टोरी भी एक फिल्म के सेट से ही शुरू हुई थी, जो बाद में शादी के अटूट बंधन में बदल गई।
2025 में रिलीज होगी आखिरी फिल्म
अपने जीवन के आखिरी पड़ाव तक धर्मेंद्र अभिनय की दुनिया में सक्रिय रहे। जानकारी के मुताबिक, उनकी एक फिल्म ‘इक्कीस’ (21) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे।
यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। दुख की बात यह है कि जब यह फिल्म पर्दे पर आएगी, तो धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं होंगे। लेकिन अपने अभिनय के जरिए वे हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया।
-
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को अपना गाइड, फिलॉसफर और सबसे करीबी दोस्त बताया।
-
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ 35 फिल्मों में काम किया था।
-
धर्मेंद्र की आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।






