Dharmendra Death Bollywood He-Man बॉलीवुड के ही-मैन और सबसे सुंदर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश गमगीन है। सोमवार को 89 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से सांस की तकलीफ और उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर ही आईसीयू में रखा गया था।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को सांस लेने में कठिनाई होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका निधन उम्र संबंधी समस्याओं के कारण हुआ है। उनके निधन की सूचना से उनके परिवार और करोड़ों फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
घर पर बना था ICU वार्ड
अभिनेता लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे। एक समय उन्हें सांस की दिक्कत के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला परिवार का था। परिवारिक देखभाल और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, डॉक्टरों ने धर्मेंद्र के इलाज के लिए उनके जुहू स्थित घर पर ही आईसीयू वार्ड बनाया था। डॉक्टरों की एक टीम समय-समय पर उनकी सेहत पर ध्यान देती रहती थी, और परिवार के सदस्य लगातार उनके साथ मौजूद थे।
झूठी मौत की खबरों पर हुआ था बवाल
उनके निधन से पहले, 11 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें मीडिया में सामने आई थीं, जिस पर काफी बवाल हुआ था। तब हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए नाराजगी जाहिर की थी। ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं, साथ ही उन्होंने परिवार को प्राइवेसी देने की अपील की थी।
बॉलीवुड ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सितारे अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही-मैन को श्रद्धांजलि दी। करीना कपूर ने धर्मेंद्र और अपने दादा राज कपूर की एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए उन्हें ‘हमेशा पावर में रहने वाले दिग्गज’ बताया। उनके करियर की सबसे चर्चित भूमिका ‘शोले’ में वीरू की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ उनकी दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। इसके अलावा, मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी 1977 की फिल्म ‘धर्मवीर’ में उनके किरदार ‘धर्म’ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी काम कर रहे थे, और उनकी आखिरी फिल्म ’21’ इसी साल 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मुख्य बातें (Key Points)
-
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया।
-
उन्हें सांस की दिक्कत के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
-
परिवार ने उनकी सुविधा के लिए डिस्चार्ज के बाद उनके जुहू स्थित घर पर ही आईसीयू वार्ड बनाया था।
-
उनकी आखिरी फिल्म ’21’ 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी, और उनके चर्चित रोल ‘शोले’ के वीरू और ‘धर्मवीर’ के धर्म थे।






