Xiaomi 15 Ultra का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे 200MP क्वाड कैमरा, 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स!

0

 नई दिल्ली,14 नवंबर (The News Air): Xiaomi 15 Ultra फोन अपने कैमरा को लेकर बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर अपने फ्लैगशिप फोन में कैमरा पर खास फोकस कर रही है। Xiaomi 15 Ultra इनमें सबसे दमदार हो सकता है। फोन अगले साल लॉन्च होने वाला है और यह फोटोग्राफी के मामले में कंपनी का अबतक का टॉप स्मार्टफोन बताया जा रहा है। फोन में क्वाड कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP मेन सेंसर होगा। अब इस फोन का इंटरनल डिजाइन लीक हो गया है। आइए जानते हैं यहां से क्या जानकारी निकल कर सामने आती है। 

Xiaomi 15 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन का इंटरनल डिजाइन लॉन्च से पहले लीक हो गया है। फोन के कैमरा डिपार्टमेंट को लेकर खासी चर्चा है जिसमें 50MP मेन सेंसर 23mm फोकल लेंथ के साथ बताया गया है। इसमें दूसरा सेंसर 50MP का ISOCELL JN5 सेंसर होगा जो कि अल्ट्रावाइड शॉट्स लेगा। तीसरा लेंस 50MP पेरिस्कोप शूटर होगा जिसमें 3X जूम देखने को मिलेगा। सेटअप में एक सेंसर 200MP का होगा जिसमें 4.3X ऑप्टिकल जूम फीचर होगा। 

इससे पहले फोन के लीक हुए रेंडर्स में यह साफ हो चुका है कि फोन में ये चारों लेंस मौजूद होंगे। और अब इसके इंटरनल डिजाइन के लीक होने से इसकी पुष्टि भी हो जाती है। लीक हुई इमेज में फोन के रियर में चार लेंस दिखाई दे रहे हैं। टॉप में लम्बे आकार का लेंस 200MP सेंसर बताया जा रहा है। इसके नीचे टेलीफोटो सेंसर कहा जा रहा है, और टेलीफोटो के बाएं और दाएं क्रमश: मेन सेंसर और अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद बताए गए हैं। 

Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस भी लीक्स के माध्यम से चर्चा में हैं। फोन में 6.7 इंच का 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले होगा। इसमें माइक्रो कर्व ऐज डिजाइन देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। फोन तीन मैटिरियल फिनिशन में आ सकता है जिसमें लैदर, फाइबरग्लास, और सिरामिक शामिल हो सकते हैं। 

फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें 6000mAh की विशाल बैटरी दी जा सकती है। जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 80W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसमें Xiaomi का HyperOS 2.0 OS होगा जो कि Android 15 आधारित होगा। फोन 2025 के शुरुआत में चीन में पेश हो सकता है। 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments