पटियाला (The News Air)पंजाब के पटियाला में पंजाब सरकार और उसके तमाम महकमे 21 फरवरी को जहां मातृभाषा दिवस मनाते रहे। वहीं, दूसरी तरफ पंजाबी भाषा के नाम पर बनी पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते नजर आए। इन छात्रों ने मातृभाषा दिवस के मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिए रोष प्रदर्शन किया।
यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन
विद्यार्थियों ने कहा कि आज मातृभाषा दिवस मनाया जा रहा है। पर पंजाबी भाषा के नाम पर बनी पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को पंजाब सरकार की तरफ से अनदेखा कर दिया गया है। आज पंजाबी यूनिवर्सिटी की हालत तरस योग बनी हुई है, क्योंकि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में अध्यापक के अलावा अलग-अलग विभागों में काम करते मुलाजिमों को वेतन न मिलने के कारण धरना लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
पंजाबी यूनिवर्सिटी के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान लोग।
विद्यार्थियों ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाबी भाषा को पहला स्थान देने के कई तरह के यतन कर रही है, जोकि एक अच्छी बात है। मगर पंजाब सरकार की पंजाबी भाषा के नाम पर बनी इस यूनिवर्सिटी को अनदेखा कर के पंजाबी भाषा को ठेस पहुंचाई जा रही है। जिसको कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाबी यूनिवर्सिटी को ग्रांट जारी करके इसको बचा सकती है।
कॉर्पोरेट घरानों के हाथ में जा सकती है यूनिवर्सिटी
लगता नहीं कि पंजाबी यूनिवर्सिटी कि सरकार को फिक्र है, अगर फिक्र होती तो वह इसका कर्जा उतारती और ग्रांट जारी कर इसे सही तरीके से चलाती। यहां बता दें कि अगर पंजाब सरकार ने जल्द ही यूनिवर्सिटी को न संभाला तो वह दिन दूर नहीं जब यूनिवर्सिटी कॉर्पोरेट घरानों के हाथ में चली जाएगी। जिसका विद्यार्थियों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है।